धर्म रक्षा संघ ने श्रीओम द्विवेदी को कानपुर बुंदेल खंड क्षेत्र का संगठन मंत्री मनोनीत किया

कानपुर नगर। शनिवार 18जनवरी 2025 (सूत्र) सूर्य उत्तरायण, माघ मास कृष्ण पक्ष पंचमी, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ गौर के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष मोहित शर्मा ने श्रीओम द्विवेदी को कानपुर बुंदेल खंड क्षेत्र का संगठन मंत्री मनोनीत किया है। 

जनपद के जाने-माने समाजसेवी श्रीओम द्विवेदी के इस मनोनयन पर साधु संतों ने बधाई दी।

बधाई देने वालों में सर्वश्री उनके सिद्घनाथ धाम जाजमऊ के महंत बाल योगी अरुण चैत्यपुरी महाराज जी, डंडी आश्रम नवाबगंज के महंत उदितानंद ब्रह्मचारी महाराज जी, पनकी मंदिर के मंहत कृष्ण दास जी, जितेंद्र दास जी व आशा देवी मंदिर के मंहत आशुतोष महाराज जी एवं महामंडलेश्वर अरुणा दास गोल्डन बाबा, किन्नर समाज की अध्यक्ष मन्नत मां ने भी उनको अपना आशीर्वाद दिया और डॉ हेमंत मोहन, डॉ आरती मोहन, डॉ अतुल मिश्रा , डॉ उमेश पालीवाल, राजीव महाना जी ने हर्ष व्यक्त किया है, और उनको बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की, गोल्डन बाबा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सनातन प्रेमी श्रीओम द्विवेदी को कानपुर बुंदेल खंड क्षेत्र से संगठन मंत्री मनोनीत होने पर वो सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे।

टिप्पणियाँ