गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा वितरित किए गए गर्म कपड़े

फाउंडेशन प्रत्येक जिले में बच्चों को करेगी गर्म कपड़ों का वितरण - राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ पाण्डेय 

कानपुर नगर। सोमवार 13जनवरी 2025 (संवाददाता) सूर्य दक्षिणायन, पौष मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, शिशिर ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। गरीब जन कल्याण फाउंडेशन के द्वारा नगर के दर्शनपुरवा सेंट्रल पार्क में संस्था के द्वारा चल रहे शिक्षण संस्थान के करीब 80 छात्र छात्राओं को गर्म कपड़े जैसे इनर एवं पैजामी सहित खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कानपुर उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आशीष सचान के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आए हुए अतिथि का स्वागत पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं शाल पहनाकर स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर किया। 

मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय के द्वारा चलाई जा रही फाउंडेशन की प्रशंसा करते हुए हर संभव मदद का वादा किया तथा समाज से अपील भी की इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए जिससे निर्धन निर्बल असहाय लोगों का भी उत्थान हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राजनाथ पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से फाउंडेशन निरंतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में समाज के उत्थान की दिशा में कार्य कर रही हैं। जन जन तक शिक्षा पहुंचाने की मुहिम के तहत फाउंडेशन कार्य कर रही हैं।

टिप्पणियाँ