जिला स्तरीय इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता

कानपुर नगर। गुरुवार 28नवम्बर 2024 (सूत्र) सूर्य दक्षिणायन, मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, हेमंत ऋतु २०८१ पिंगल नाम संवत्सर। जिला स्तरीय इंटर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है इस प्रतियोगिता में कानपुर शहर के अनेक विद्यालयों ने भाग लिया जिसमें रनर और विनर विद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन बड़ा ही रोचक रहा।

बिल्हौर की प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट ने ऑक्सफोर्ड मॉर्डन की टीम को फाइनल में हराकर प्रतियोगता जीती। प्रभा सनराइज के स्पोर्ट्स टीचर चंद्र शेखर पांडेय के निर्देशन की कुशलता को जीत का कारण माना जा रहा है जबकि छात्रों ने भी पहले से जमकर तैयारी की थी और सीधे दो सेटों में ही जीत अपने पाले में कर ली। यह प्रतियोगिता प्रताप इंटरनेशनल स्कूल कानपुर में संपन्न हुई थी। प्रिंसिपल मनोज दीक्षित ने विद्यालय की जीत पर छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। 
टिप्पणियाँ