शिव बारात पनकी में धूमधाम से निकाली गई

कानपुर नगर। शुक्रवार 08मार्च 2024 (अमित कुमार त्रिवेदी) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, बसंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। शिव सेवा मंडल पनकी ने श्री सोमेश्वर महादेव धाम रामलीला ग्राउंड सी ब्लॉक से धूमधाम से शिव बारात निकाली गई शिव बारात पनकी क्षेत्र के स्वराज नगर सी ब्लॉक बी ब्लॉक नया मंदिर पनकी मंदिर होते हुए वापस रामलीला ग्राउंड सी ब्लॉक में संपन्न हुईं।

कानपुर शहर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया सुबह से ही शिवालयों में भक्तों को ताँता लग रहा मंदिर में भक्तों के बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं इस पावन मौके पर तमाम मंदिरों में आकर्षक साज- सज्जा की गई इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक स्थानों से गाजे बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई।

इसी क्रम में पनकी सी ब्लॉक रामलीला ग्राउंड पार्क में स्थित सोमेश्वर महादेव धाम से आज धूमधाम से शिव बारात निकाली गई शिव सेवा मंडल व स्थानीय लोगों द्वारा बारात का शुभारंभ रथ में सवार भगवान शिव व माता पार्वती की आरती उतार कर शुभारंभ किया गया बैंड बाजो के साथ शिवजी की बारात में महिलाएं व बच्चे शिव भजन में नृत्य करते हुए भक्ति के सारोवर में चल रहे थे। शिवजी की बारात देखने को भक्तों का हुजूम उमड पड़ा शिव बारात सी ब्लॉक से होते हुए पनकी के कई क्षेत्रो में होते हुए रामलीला ग्राउंड में संपन्न हुई।

यह शिव बारात पनकी पुलिस की सुरक्षा के साथ निकली गई जिसमें उप निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह हेड कांस्टेबल शिवनाथ सिंह कांस्टेबल गंभीर सिंह महिला कांस्टेबल अलका आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ