सुंदरकांड पाठ के साथ अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर का हुआ उद्घाटन

कानपुर नगर। रविवार 03मार्च 2024 (अमित कुमार त्रिवेदी) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष नवमी, बसंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।  पनकी के भाजपा नेता दिनेश बाजपेई के पुत्र पार्षद पति आशीष बाजपेई ने न्यू ट्रांसपोर्ट नगर पनकी आर.टी.ओ के पास नवनिर्मित अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ) का उद्घाटन कर क्षेत्रीय जनता की सेवा में समर्पित किया।

कानपुर पनकी के क्षेत्रीय जनता की पिछले लगभग 35 वर्षों से लगातार सेवा भावना में लगे व क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाये हुए पूर्व पार्षद व भाजपा वरिष्ठ नेता दिनेश बाजपेई कोई पहचान के मोहताज नहीं है।

इन्हीं के बड़े पुत्र वार्ड 53 सरायमीता के पार्षद पति आशीष बाजपेई ने आज दिनांक 3,मार्च 2024 रविवार को न्यू ट्रांसपोर्ट पनकी आर.टी.ओ के पास अन्नपूर्णा फ्यूल सेंटर (इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड) शुभारंभ कर जनता की सेवा में समर्पित किया। पनकी मंदिर महंत महामंडलेश्वर कृष्ण दास व जितेंद्र दास सिद्धनाथ मंदिर के महंत चैतन्य अरुण पुरी महाराज की उपस्थिति के बीच भव्य सुंदरकांड पाठ का प्रारंभ हुआ वैदिक मंत्रोच्चारण कर फ्यूल सेंटर का उद्घाटन हुआ।

फ्यूल सेंटर के प्रोपराइटर आशीष बाजपेई ने कहा की उच्च शुद्धता, गुणवत्ता, ईमानदारी और विश्वास फ्यूल सेंटर की पहचान बनेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से पनकी धाम उद्योग व्यापार मंडल रमाकांत मिश्रा, समाज सेवक सोनू शुक्ला, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी वार्ड 53 पार्षद नित्या बाजपेई, कल्याणपुर विधायिका नीलिमा कटियार, भाजपा महानगर अध्यक्ष दीपू पांडे आइओसी प्लांट मैनेजर संजय त्रिपाठी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कपूर,ओम शंकर मिश्रा, लाखन सिंह चंदेल, अनिल राजपूत, दीपू चौहान, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ