कानपुर। सोमवार 22जनवरी 2024 (सूत्र) पौष मास शुक्ल पक्ष द्वादशी, शिशिर ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। संरक्षण परिवार सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इसी श्रृंखला में 22 तारीख की भोर 4बजे श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संरक्षण प्रमुख अन्नू गोयल ने परिवार का प्रतिनिधित्व करते हुए रीजेंसी अस्पताल के बाहर स्थित मंदिर पर कर्म योगियों के बीच चाय व बिस्किट का वितरण किया।
ब्रह्म मुहूर्त में इस मंदिर के महंत जी द्वारा भव्य आरती का आयोजन किया गया आरती के उपरांत स्वादिष्ट प्रसाद वितरण किया गया। भीषण कड़ाके की सर्दी को देखते हुए अलाव के लिए 51 किलो लकड़ी संरक्षण प्रमुख अन्नू गोयल द्वारा कर्म योगियों को प्रदान की गयी।
समस्त कर्म योगियों ने राम नाम पटका पहना था, पूरा वातावरण राम नाम के जयकारे से गूंज रहा था। कार्यक्रम संयोजक कुन्नी जी ने पूरे कार्यक्रम को बहुत अच्छे व्यवस्थित रूप से संचालित किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें