प्रशांत पाल को पनकी मंडल अध्यक्ष का उत्तरदायित्व

 

कानपुर महानगर (अमित कुमार त्रिवेदी)। शुक्रवार 18जनवरी 2024 पौष मास शुक्ल पक्ष नवमी, शिशिर ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। पनकी मंडल में युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके प्रशांत पाल को भाजपा ने पनकी मंडल अध्यक्ष का उत्तरदायित्व सौपा है यद्यपि उनके मनोयन पर बुधवार को पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहना कर स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रशांत पाल ने पनकी के पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर 2024 में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने का आशीर्वाद मांगा इस काल खंड में उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है वह उसे पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजीव द्विवेदी, मनीष बाजपेई, मनोज त्रिवेदी, रोहित दुबे, निरंकार पांडे, अरविंद गुप्ता, अश्वनी पाल, कुशाग्र कोहली, विश्वजीत सिंह, सीमा परिहार, सुशील राजपूत, कुलदीप सिंह, आयुष वर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, देवकीनंदन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ