जल्द स्वस्थ होने की कामना की- चन्द्रेश सिह

कानपुर नगर। गुरुवार 16नवम्बर 2023 कार्तिक मास शुक्ल पक्ष तृतीया, हेमंत ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।  एक माह से बीमार चल रहे, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अघ्यक्ष और समाज सेवी ओम द्विवेदी के निवास स्थान आज भाजपा नेता चन्द्रेश सिह मिलने गये।

इन दिनों शहर में चिकनगुनिया, वायरल फीवर तथा लीवर से संबंधित बीमारी जोड़ पकड़े हुए हैं ऐसे में जो लोग बीमार हुए हैं उनका समय से सही और नियमित उपचार किए जाने के बाद भी उन्हें स्वस्थ होने में समय लग रहा है।

ऐसे ही मरीज द्विवेदी जी चिकनगुनिया वायरस से पीड़ित हैं।जोड़ों में असहनीय दर्द के कारण से चल नहीं पा रहे हैं, चन्द्रेश सिह ने सिद्धनाथ बाबा से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि आप जल्दी स्वस्थ हो कर फिर से समाज सेवा के कार्यों को करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, द्विवेदी जी को घर देखने वालों में पिछले दिनों सिद्धनाथ मंदिर के महंत अरुण चैतन्यपुरी जी भी गए थे और उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने का आशीर्वाद भी दिया था।

टिप्पणियाँ