पुरुषोत्तम मास में प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक का आयोजन में आज की मुख्य यजमान बनी टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा

कानपुर, गुरुवार 27जुलाई 2023 अधिक श्रावण मास शुक्ल पक्ष नवमी, वर्षा ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। शेलक माता मंदिर साकेत नगर समिति द्वारा अभिनव प्रयोग किया गया है। पुरुषोत्तम मास दिनांक 18 जुलाई से लेकर 16 अगस्त तक प्रतिदिन महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन सम्मिलित होते हैं। 

आज पंडित संजय त्रिवेदी एवं पंडित उमेश शंकर शुक्ला के समधुर स्वर द्वारा सुंदर भजन के साथ रुद्राभिषेक कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। जैसे ही संपूर्ण वातावरण ओम नमः शिवाय के अद्भुत आकर्षक मंत्रोच्चारण की ध्वनि से गुंजायमान हुआ वैसे ही भगवान भोलेनाथ ने हल्की हल्की बारिश कराके अपना आशीर्वाद समस्त भक्त जनों को प्रदान किया। 

आज के कार्यक्रम की मुख्य यजमान हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा ,भाजपा शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. दिवाकर मिश्र, श्रीमती सुषमा मिश्रा तथा मुदिता मिश्रा थी। इस अवसर पर अरुण कुमार सिंह सुधीर शुक्ला अखिलेश गोस्वामी चंद्रिका प्रसाद जी, सहित बड़ी संख्या में शिव भक्त उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ