- आत्मनिर्भर नगर निकाय बनाने का संकल्प लेकर जाएं नगर निकायों के अध्यक्ष
- जिस तरह की स्थानीय निकायों के अध्यक्षों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आज लखनऊ में हो रही है, वापस जाकर के आप लोग अपने नगर में पार्षदों के साथ इसी तरह की कार्यशाला करें।
- बिना भेदभाव के विकास करें और नगर निकाय की माफियाओं द्वारा कब्जा की गयी जमीनो को मुक्त करायें
- पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहडी़, पटरी दुकानदारों को लोन दिलाए व उनके लिए वेंडिंग जोन की स्थापना करायें
- अमृत सरोवरों का निर्माण के साथ गो आश्रय स्थलों के रखरखाव पर पूरा ध्यान दें - केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, गुरुवार 01जून 2023 (सूवि) ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष द्वादशी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नगर निकायों के अध्यक्ष अपने नगर निकाय को आत्मनिर्भर निकाय बनाने का संकल्प लेकर जाएं। उन्होंने कहा कि सभी नगर निकायों के अध्यक्ष जिस तरह की स्थानीय निकायों के अध्यक्षों की अभिमुखीकरण कार्यशाला आज लखनऊ में हो रही है, वापस जाकर के आप लोग अपने नगर मे पार्षदों के साथ इसी तरह की कार्यशाला करें।
केशव प्रसाद मौर्य आज इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में नवनिर्वाचित नगर निगमों के महापौर, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायत के अध्यक्षों के लिए आयोजित एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला के पूर्वान्ह के सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे, इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
’भारत माता की जय’ के गगनभेदी उद्घोष के साथ अपने सारगर्भित और ओजस्वी उद्बोधन में उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने नगर निकायों के अध्यक्षों को जहां उनके कर्तव्यों और दायित्वों का बोध कराया ,वहीं उन्होंने उनमें नई ऊर्जा व नए उत्साह का संचार भी किया। उप मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों के विकास और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अपने अनुभव साझा किये ।उन्होंने कहा कि मा०प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप और मुख्यमंत्री मंत्री जी की मान्शा के अनुरूप नगर निकायों का समग्र और चहुंमुखी विकास करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के विकास में हमें सबको साथ लेकर चलना होगा। श्री मौर्य ने कहा स्वच्छता को लेकर नगर निकायों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। सभी अध्यक्ष और पार्षद महीने में कम से कम एक दिन अपने नगर क्षेत्र में साफ-सफाई स्वयं झाड़ू लगाकर करें और बिना भेदभाव के विकास करें।
उन्होंने नगर निकायों के अध्यक्षों का आह्वान किया कि वह नगर निकाय की माफियाओं द्वारा कब्जा की गयी जमीनो को मुक्त करायें, लेकिन गरीबों को आवास की व्यवस्था करने के बाद ही उन्हें विस्थापित करें। कहा कि मा०प्रधानमन्त्री जी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत सरोवर विकसित करने विजन दिया था, और गांव व शहरों में अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं, कहा कि हमें अपनी गौरवशाली संस्कृति को संजोए रखने तथा जल संरक्षण के उद्देश्य से अमृत सरोवरो को विकसित करना है, इसलिए शहरों में भी जहां तालाबों में अवैध कब्जे है, उन्हें खाली कराकर अमृत सरोवरो के रूप में विकसित करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीबों का कल्याण करना है। हम गरीबों का दर्द समझे, महसूस करें और उसे दूर करने का हर संभव प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना को पूरी ईमानदारी के साथ इंप्लीमेंट करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें जो भ्रष्टाचार करें, उसको जेल का रास्ता खोलने की जिम्मेदारी नगर निकाय अध्यक्षों की है। कहा कि गरीब कल्याण की किसी योजना में कोई अवरोध नहीं आना चाहिए। नगर निकाय अध्यक्षों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा की पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहडी़, पटरी दुकानदारों को कर्ज दिलाए व उनके लिए वेंडिंग जोन की स्थापना करायें।
कहा कि निकाय में सड़कों के निर्माण में ओवरलैपिंग ना होने पाए। नगर निकायों के एक-एक पैसे का हिसाब रखना है और यह जिम्मेदारी नगर निकाय अध्यक्षों की है कि वह सजग होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी तालाब पानी से लबालब भरे जाएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के साथ दी जा रही अन्य सुविधाओं का भी उन्होंने जिक्र किया और कहा कि यह सभी सुविधाएं लाभार्थियों को मिलना ही चाहिए। कहा कि बेईमानी रोककर डबल इंजन सरकार चल रही है, तो आपको भी बदलाव का संकल्प लेकर जाना चाहिए। कहा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का दुनिया में डंका बज रहा है। अमेरिका का राष्ट्रपति प्रधानमंत्री जी का ऑटोग्राफ लेने की इच्छा व्यक्त करता है, इसका मतलब यह पूरे देश का सम्मान हो रहा है। उन्होंने कहा भयमुक्त, अपराधमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय बनाना है, और यही सुशासन है। कहा कि गोआश्रय स्थलों पर प्रदत सारी व्यवस्थाएं, सुविधाएं दी जांय। वहां पर गोवंशों का सही तरह से संरक्षण हो। इस बारे में भी नगर निकायों को अध्यक्षों को अपनी नजर रखनी है। कहा कि पूरे देश में चार करोड़ से ज्यादा अधिक लोगों को पीएम आवास दिए गए हैं। हर घर नल से पानी योजना बड़ी योजना है। उन्होंने कहा हमें बिना भेदभाव, सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र के साथ नगर निकायों में काम करना है और सबको साथ लेकर के चलना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निकायों के लिए सरकार हर संभव मदद करेगी। श्री मौर्य ने इस अवसर पर महानगरों के महापौरों को अंग वस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें