जिला उद्योग बंधु की बैठक में यहां के संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित पर निर्देश

कानपुर नगर। गुरुवार 18मई 2023 (सूवि) ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर।जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित उद्योगों की समस्याओं के त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग, जल भराव, अतिक्रमण हटाने एवं औद्योगिक क्षत्रों में लगने वाले जाम की समस्याओं की चर्चा की गई। इसके साथ-साथ विगत बैठक में उद्योगों को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई। 

जिला उद्योग बंधु की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:- 

• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर द्वारा उद्योग कुंज पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइट 5 रोड नंबर 9 स्थित दो पार्कों में जलभराव की समस्या बैठक में उठाई गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा यू०पी०सी०डा० विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मिट्टी भराई हेतु जिला खनन अधिकारी /मैट्रो से संपर्क कर आवश्यक कार्यवाही कर ली जाए ताकि जलभराव की समस्या को शीघ्र दूर किया जा सके।

• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर के द्वारा चौबेपुर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत ट्रिपिंग व ब्रेक डाउन के संबंध में एजेंडा बिंदु के माध्यम से समस्या प्रस्तुत की गई। जिसको निस्तारित करने हेतु उपायुक्त, उद्योग को निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी के माध्यम से प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को प्रस्ताव प्रेषित किया जाए। 

• पी०आई०ए० द्वारा गन फैक्ट्री से पनकी इंडस्ट्रियल इस्टेट 4 को जाने वाले मुख्य मार्ग में गड्ढे होने की समस्या प्रस्तुत की गई। जिस के संबंध में कानपुर विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी उक्त औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों के साथ साइड सर्वे कर वित्तीय आकलन करना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यकतानुसार फंड सक्षम स्तर से उपलब्ध कराकर मार्ग को गड्ढे मुक्त किया जा सके।

• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर द्वारा दादा नगर खंड के अंतर्गत आने वाले तीन फीडरों, एच-1 पॉलीमर इस्पात नगर ट्रैपिंग की समस्या प्रस्तुत की गई। जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा यूपीएसआईडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि संबंधित उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उक्त इंडस्ट्रियल एरिया के नजदीकी गांव में सरकारी भूमि को चिन्हित कर वहां पर फीडर लगाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए।

• आई०आई०ए० कानपुर चैप्टर द्वारा केस्को द्वारा पूर्ण आवंटन या किराएदार के बिजली बकाए को वर्तमान आवंटी से जमा कराने की समस्या प्रस्तुत की गई। जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि उपायुक्त, उद्योग यह सुनिश्चित करें कि मुख्य अभियंता केस्को के साथ औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कराकर उक्त समस्या का समाधान किया जाए।

• फीटा द्वारा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में प्राइवेट बसों के खड़े होने से जाम की समस्या उत्पन्न होने किस समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि पुलिस उपायुक्त, यातायात एवं संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सड़क पर अनाधिकृत रूप से बसें खड़े करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। 

• सीआईए द्वारा यू०पी०सी०डा० द्वारा आवंटित पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट-2 में बोरिंग के पानी में अमोनिया गैस होने की समस्या उठाई गई। जिसके संबंध में निर्देशित किया गया कि संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेट, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एवं आई०आई०ए०, पी०आई०ए० के एक एक पदाधिकारियों की उपस्थिति में पुन: सैम्पलिंग कराकर जांच कराई जाए। 

बैठक में नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जी०एन० अपर जिलाधिकारी न्यायिक सूरज यादव, उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ औद्योगिक संगठनों जैसे इंडियन इंडस्ट्रियल एशोसिएशन, पनकी इंड्रस्ट्रियल एशोसिएशन, लघु उद्योग भारती आदि के पदाधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ