एकेटीयू के फार्मेसी संकाय में प्रधानमंत्री के 'मन की बात' कार्यक्रम

लखनऊ, रविवार 30अप्रैल 2023 (सूवि) बैशाख मास शुक्ल पक्ष दसमी, ग्रीष्म ऋतु २०८० नल नाम संवत्सर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण का प्रसारण एकेटीयू के फार्मेसी संकाय में सामूहिक रूप से किया गया।

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विगत 3 अक्टूबर 2014 से विभिन्न मुद्दों पर अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से भारत के नागरिकों को संबोधित करते रहे हैं और राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों और विचारों पर नागरिकों को सहभागी होने के लिए प्रेरित करते रहे हैं।

इसी क्रम में 30 अप्रैल 2023 को 'मन की बात' कार्यक्रम की 100वीं कड़ी में देशभर के 8 लाख स्थानों और विश्व स्तर पर भी कई स्थानों पर व्यापक रूप से भाग लेने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम सबसे अधिक भाग लेने वाला रेडियो कार्यक्रम होने और इसका गिनीस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. आलोक राय के निर्देशन में एकेटीयू परिसर में सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कुलसचिव ज्ञानपाल सिंह, उपकुलसचिव डॉ राजीव कुमार सिंह, सहायक कुलसचिव रंजीत सिंह, फार्मेसी संकाय के एसोसिएट डीन प्रो. आकाश वेद, सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार शर्मा, लाइब्रेरियन डॉ रामकुमार पाठक, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह के साथ फार्मेसी संकाय के शिक्षक नीलकंठ मणि पुजारी, जयबीर सिंह, विकास चौधरी, अंजलि सिंह और समस्त फार्मेसी छात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रसारण के लिए तकनीकि सहयोग एकेटीयू सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज के रिसर्च इंजीनियर अनुराग चौबे का रहा।

टिप्पणियाँ