राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के अंतर्गत कॉमन एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण

कानपुर नगर। गुरुवार 05जनवरी 2023 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी० द्वारा आज राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, भारत सरकार द्वारा जाजमऊ में निर्माणाधीन 20 एमएलडी क्षमता के कॉमन एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सी०ई०टी०पी०) परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। 

उक्त परियोजना का क्रियान्वयन, अनुरक्षण व संचालन का कार्य जाजमऊ टेनरी एफ्लुयेंट ट्रीटमेंट एसोशिएसन (जटेटा) द्वारा किया जाना है। इस सी०ई०टी०पी० में 200 केएल का पायलट जेड०एल०डी० यूनिट (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) का भी निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बिना कोई लिक्विड डिस्चार्ज का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

निरीक्षण के काल खंड में उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-

 वर्तमान में सी०ई०टी०पी० का लगभग 70 प्रतिशत भौतिक प्रगति पूर्ण हो चुकी है। संबंधित कार्यदायी संस्था को सी०ई०टी०पी० के कार्य को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा दी गई समय-सीमा के अंतर्गत पूर्ण किया जाए।

 सी०सी०आर०यू० यूनिट का कार्य पूर्ण है इसके हाइड्रो टेस्ट में तेजी लाई जाए।

 केस्को एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्राप्त होने वाली लंबित अनुमतियों को प्राप्त करने के संबंध में यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

टिप्पणियाँ