- परिवहन मंत्री ने दिए कड़े निर्देश
- निर्देशों के अनुपालन में बिना एच0एस0आर0पी0 अथवा अस्पष्ट नम्बर प्लेट वाले वाहनों का चालान
लखनऊ, मंगलवार 10जनवरी 2023 (सूवि) माघ मास कृष्ण पक्ष तृतीया, शिशिर ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जनपद लखनऊ में बिना एच0एस0आर0पी0 लगाये अथवा अस्पष्ट नम्बर प्लेट के सम्बंध में प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।
विगत माह से अब तक ऐसे कुल 319 वाहनों का चालान किया गया है।
यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त लखनऊ ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। बिना एच0एस0आर0पी0 लगाये अथवा अस्पष्ट नम्बर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान ऐसा कोई वाहन नहीं पाया गया जो किसी अन्य वाहन की नम्बर प्लेट लगाकर चल रहा हो।
परिवहन उप आयुक्त ने बताया कि सभी आरटीओ/एआरटीओ को निर्देशित किया जा चुका है कि बिना नम्बर प्लेट अथवा संदिग्ध नम्बर प्लेट के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
addComments
एक टिप्पणी भेजें