आगामी नगरीय निकाय चुनाव प्रशिक्षण में पुनीत चौबे, सहायक आयुक्‍त ने सर्वाधिक अंक प्राप्‍त किए

कानपुर नगर। मंगलवार 20दिसम्बर 2022 (सूवि) पौष मास कृष्ण पक्ष द्वादशी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 ने आज आगामी नगरीय निकाय सामान्‍य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्‍न कराए जाने हेतु विकास भवन के सभागार में रिटर्निंग ऑफीसर और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की गई। 

समीक्षा में नगरीय निकाय सामान्‍य निर्वाचन-2022 में नियुक्‍त रिटर्निंग ऑफीसर और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को नामांकन प्रक्रिया की घड़ी में अनुपालन किए जाने हेतु आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्‍होंने कहा कि आपको दिया जाने वाला प्रशिक्षण महत्‍वपूर्ण है। प्रशिक्षण के काल खंड में नगरीय निकाय निर्वाचन पर आरंभ से अंत तक अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया जाएगा। परंतु निर्वाचन प्रक्रिया के किसी बिंदु पर संशय उत्‍पन्‍न होने की स्थिति में उसका समाधान तत्‍काल प्राप्‍त करें ताकि सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्‍न किया जा सके। 

प्रशिक्षण के उपरांत नामांकन एवं मतदान प्रक्रिया से जुड़े हेतु विभिन्‍न बिंदुओं के संबंध में रिटर्निंग ऑफीसर और सहायक रिटर्निंग ऑफीसर हेतु दो अलग-अलग प्रश्‍न पत्र तैयार किए गए, जिनको प्रशिक्षण हेतु उपस्थि‍त अधिकारियों से हल कराया गया। इसके उपरांत वैयक्तिक रूप से प्रश्‍नपत्रों का मूल्‍यांकन कराया गया, जिसमें पुनीत चौबे, सहायक आयुक्‍त, राज्‍य वस्‍तु एवं सेवा कर, कानपुर नगर ने सर्वाधिक अंक प्राप्‍त किए।

इस अवसर पर मुख्‍य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० राजेश कुमार एवं अन्‍य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ