जन सेवा केंद्र के साथ वेल्थ क्लिनिक कार्यालय का शुभारंभ

कानपुर, गुरुवार 15दिसम्बर 2022 पौष मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आज शिवकटरा स्थिति केसा के पास जन सेवा केंद्र एवं वेल्थ क्लिनिक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन सनातन धर्म के अनुसार सामूहिक रूप से किया गया।

जिसमें जी डी तिवारी व दीपक शुक्ला निदेशक ग्रामोदय संस्थान, विपिन कुमार उप शाखा प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतेंदु पूरी विकास अधिकारी द्वारा सहभागिता की गई।

कार्यक्रम में वेल्थ क्लिनिक केंद्र के संचालक कृष्ण दत्त तिवारी ने बताया कि जिस प्रकार से हेल्थ क्लीनिक होता है वहां पर डॉक्टर बीमारी का गहन अध्ययन कर बीमारी का उपचार करते हैं लोग वकील से कानूनी सलाह लेते हैं उसी प्रकार हेल्थ क्लीनिक में लोगों की आर्थिक स्थिति का आकलन कर निवेश की सलाह दी जाती है जिससे लोगों की जीवन काल में समृद्धि आए। जन सुविधा केंद्र के माध्यम से आय जाति निवास राशन कार्ड आदि सरकारी योजनाओं की सुविधा है। कार्यक्रम में दीपक शुक्ला निदेशक ग्रामोदय संस्थान ने बताया कि आज इस तरह के कार्यालय बहुत ही सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं इससे क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा और लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री अनीता श्रीवास्तव सहित सिविल डिफेंस नवाबगंज प्रखंड से दद्दन मिश्र जी, कृष्णा नगर प्रखंड से सीमा अग्रवाल, डॉ अरविंद चौधरी, डॉ संजय पाल, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा शर्मा, उड़ान सेवा संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती उषा तिवारी, सुमन वर्मा अमर सिंह, श्रृष्टि तिवारी, प्रकृति तिवारी आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ