जनपद हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 105000 के सापेक्ष अभी तक 25297.70 मी0टन की खरीद

कानपुर नगर। गुरुवार 15दिसम्बर 2022 (सूवि) पौष मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में धान खरीद के संबंध में समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्‍नलिखित निर्देश दिए गए- 

  1. समीक्षा में पाया गया कि जनपद हेतु निर्धारित क्रय लक्ष्य 105000 के सापेक्ष अभी तक 3719 किसानो से 25297.70 मी0टन की खरीद हुई है। जो लक्ष्य के सापेक्ष 24.09 प्रतिशत है। कम खरीद करने वाले पी0सी0यू0 व मंडी समिति एजेन्सी की खरीद जो कि लक्ष्य के सापेक्ष क्रमशः 10.19 प्रतिशत, 0.21 प्रतिशत है, पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा एजेन्सी के केंद्रों पर खरीद मे प्रगति लाने के निर्देश दिये। 
  2. अपर जिलाधिकारी(ना0आ0) को निर्देशित किया गया कि पी0सी0एफ0 तथा पी0सी0यू0 एजेन्सी के क्रय केंद्रों का राजस्व विभाग के कार्मिकों के माध्यम से निगरानी किया जाए। 
  3. मण्डी सचिव नौबस्ता को उत्तरीपुरा मंडी केंद्र पर स्वंय जाकर निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। 
  4. पी0सी0यू0 एवं पी0सी0एफ0 के जिला प्रबंधकों को क्रय केंद्रों पर एकत्र हुए धान को शीघ्रताशीघ्र मिल पर धान भेजने हेतु निर्देशित किया गया जिससे केंद्रों पर धान की अवशेष मात्रा न रहें।

समीक्षा में अपर जिलाधिकार (ना0आ0), सम्भागीय विपणन अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, समस्त धान खरीद मंडल/जिला एजेंसी प्रभारी, मण्डी सचिव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता, भा0खा0नि0 प्रतिनिधि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

टिप्पणियाँ