अजीतमल औरैया (दीपक अवस्थी)। बुधवार 09नवम्बर 2022 मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन प्रति माह की 9 और 24 तारीख को किया जाता है।
आज अजीतमल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिशिर पुरी ने हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत कुल 120 महिलाओं की जांच हुई जिनमें से 7 महिलाएं एचआरपी हाई रिस्क प्रेगनेंसी से ग्रसित पाई गई, जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि रोग पाए गए।
यद्यपि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भधारण के काल खंड में उच्च जोखिम वाली महिलाओं का चिन्हांकन कर उसका उचित उपचार करना जिससे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। यह अभियान प्रदेश के सभी जनपदों में जिला अस्पतालों, एफ आर यू और सीएचसी सेंटरों पर प्रतिमाह किया जाता है इस अभियान के अंतर्गत जनता की भागीदारी बढ़ रही है जो सकारात्मक परिणाम देगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें