भ्रमण कर फाइलेरिया की जांच की व्यवस्था पर चर्चा

जेएमएम की टीम ने जाना राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का हाल 

रायबरेली, गुरुवार 17नवम्बर 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष नवमी, हेमन्त ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिये राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वावधान में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की जॉइन्ट मॉनिटरिंग मिशन की टीम चार दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को जनपद पहुंची।

टीम ने भ्रमण के दौरान सबसे पहले जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) कार्यालय जाकर जिला मलेरिया अधिकारी डा. भीखुल्लाह से मिली। इस घड़ी उन्होंने सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) के रिकॉर्ड देखे। उन्होंने डीएमओ और अन्य कर्मचारियों से जनपद में चल रहे फाइलेरिया कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने फाइलेरिया क्लिनिक का भ्रमण कर फाइलेरिया की जांच की व्यवस्था पर चर्चा की। यहाँ पर भी उन्होंने फाइलेरिया कर्मचारियों एवं फाइलेरिया रोगियों से बात की।

अपने भ्रमण के दौरान जिला अस्पताल में टीम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. महेंद्र मौर्या, सर्जन डा. जे.के.लाल, डा. प्रदीप अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट डा. श्वेता, फिजिशियन डा. श्रीकृष्णा से भेंट की और फ़ाईलेरिया रोगियों के इलाज संबंधी जानकारी ली। साथ ही टीम ने कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के लिए सुझाव भी लिए। भ्रमण के समय जेएमएम की टीम में डा. चंद्रकान्त रेवांकर, डा. देवेन्द्र तोमर, डा. अमोल पाटिल और डा. बिकास सिन्हा सम्मिलित रहे। इसके अलावा सहयोगी संस्था, विश्व स्वास्थ्य संगठन, पाथ और सेन्टर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफार) के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ