- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह मनाया गया
- एक बेटी को पढ़ाकर हम दो परिवारों को शिक्षित करते हैं
- प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है
रायबरेली, मंगलवार 11अक्टूबर 2022 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष द्वितीया, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। राजकीय जूनियर हाई स्कूल रसेहता विद्यालय में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बिरला कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा विश्वास संस्थान के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर बनाना एवं जागरूकता रैली निकाली गयी।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित ने कहा कि बालिकाओं का सम्मान एवं सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आज हर क्षेत्र में महिलायें अपना परचम लहरा रही है चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो, खेल का हो या समाज सेवा का। हमें लड़कियों को पढ़ने एवं अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। लड़का लड़की में भेदभाव अब पुरानी बात हो गई है। बालिकाओं को एक स्वस्थ माहौल दें।
प्रधानाध्यापिका शोभा गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दें क्योंकि जब पढ़ेगी बेटी तभी बढ़ेगी बेटी। एक बेटी को पढ़ाकर हम दो परिवारों को शिक्षित करते हैं। इससे आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। मीना मंच की समन्वयक सरोज सोनकर ने कहा कि बालिका सुरक्षा एक अति संवेदनशील मुद्दा है इसलिए यह सभी का दायित्व बनता है बालिकाओं को सुरक्षित रखें क्योंकि यह आधी आबादी का मामला है। उन्हें शिक्षित और सशक्त करें।
विश्वास संस्थान की अध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि इन सब मुद्दों के साथ ही यह बात भी ध्यान देने वाली है कि गर्भ में ही बालिकाओं को सुरक्षित किया जाए। बालिकाओं को जरूर पढ़ाएं ताकि वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनें और अपने निर्णय स्वयं ले सकें। अंत मे सभी बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की समस्त छात्राएं एवं विश्वास संस्थान से प्रशांत शुक्ला, क्षमा शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें