कानपुर, सोमवार 17अक्टूबर 2022 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी, विशाख जी० द्वारा आज जनपद कानपुर नगर में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में आर्मी के अधिकारियों के साथ अर्मापुर स्थित आर्मरीना स्टेडियम में बैठक कर स्थलीय निरीक्षण किया।
उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) कानपुर नगर, नगर निगन, केस्को ,आरटीओ, आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
आर्मी के ए०आर०ओ० सिमर चटर्जी द्वारा अवगत कराया गया कि अग्निवीर भर्ती रैली जनपद कानपुर नगर में दिनांक 20/10/2022 से प्रारम्भ होकर दिनांक 9/11/2022 तक प्रस्तावित है, जिसमें 13 जनपदों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। अग्निवीर भर्ती रैली को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने के संबंध तैयारी तेजी से पूर्ण की जा रही है। जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में पर्याप्त संख्या में बस की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी जगहों पर पेयजल व्यवस्था कराने हुए, मोबाइल टायलेट सभी जगहों पर लगाने एवं पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर साइनेज लगाने के निर्देश सम्वन्धित अधिकारी को दिए। उन्होंने संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया हेतु दो शिफ्ट में मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित आर्मी रिक्रूटमेंट आफिसर द्वारा की गयी अपेक्षानुसर अग्निवीर भर्ती रैली को सफलतापूर्वक सुनिश्चित कराने हेतु समस्त संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
addComments
एक टिप्पणी भेजें