खाद्य सामग्री तथा मैन पावर तथा फूड पैकेजिंग के बारे में जानकारी

  • जनपद बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात
  • जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे राहत और बचाव कार्यों को देखा

लखनऊ, शनिवार 15अक्टूबर 2022 (सूवि) कार्तिक मास कृष्ण पक्ष षष्ठी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जनपद बहराइच के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान दिनेश प्रताप सिंह ने विकास खण्ड कैसरगंज मुख्यालय व ग्राम तप्पे सिपाह स्थित ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों केे लिए तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता, रसोई की साफ-सफाई तथा रसोई में उपलब्ध खाद्य सामग्री तथा मैन पावर तथा फूड पैकेजिंग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

ब्लाक मुख्यालय कैसरगंज पर संचालित सामुदायिक रसोई के निरीक्षण के दौरान यहॉ की ओवर आल व्यवस्थाओं विशेषकर स्वच्छता तथा साफ-सफाई के लिए किये गये विशेष प्रबन्धों की सराहना की।

श्री सिंह ने कहा कि संभवतः बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की श्रेष्ठ रसोई के पुरस्कार की हकदार यह रसोई। मंत्री ने ग्राम तप्पेसिपाह के ओवर हेड टैंक परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण कर यहॉ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया तथा रसोईये का हाथ बटाते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए श्रमदान भी किया।

टिप्पणियाँ