जन आरोग्य योजना के चार वर्ष पूर्ण होने पर सांसद ने आयुष्मान कार्ड बांटे

कानपुर, शुक्रवार 23सितम्बर 2022 (सूवि) आश्विन मास कृष्ण पक्ष त्रयोदशी, शरद ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। आज में आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत योजना के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयुष्मान भारत दिवस का यू०एच०एम० सभागार में शुभारम्भ सांसद सत्यदेव पचौरी जी के कर कमलों द्वारा प्रातः 11:00 बजे किया गया। 

कार्यक्रम में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण डॉ० जी०के० मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० आलोक रंजन, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एस0के0 सिंह (नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत). समस्त सूचीबद्ध राजकीय एवं निजी चिकित्सालय एवं चिकित्सालयों में कार्यरत आयुष्मान मित्रों तथा कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

आयुष्मान भारत दिवस के पावन अवसर पर सांसद सत्यदेव पचौरी द्वारा आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उक्त चिकित्सालयों से आयुष्मान लाभार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराने हेतु अपेक्षा की गई।

टिप्पणियाँ