जनपद में किए जा रहे विकास कार्य की मॉनिटरिंग प्रतिदिन करते हुए उसकी साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

  1. कायाकल्प योजना के अन्तर्गत 184 नए मॉडल स्कूलों का चयन किया गया है 
  2. सभी 184 मॉडल स्कूलों में 19 पैरामीटर में ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाए।
  3. सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि आइजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का प्रत्येक स्थिति में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें
  4. समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में ही रुके जिसका प्रमाण पत्रभी उपलब्ध कराए
  5. रविवार को बूस्टर डोज के लिए जनपद में विशेष वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जायेगा। जिसमें 50 हजार वेक्सीनेशन डोज लगाए जाएंगे जिसके लिए 400 स्थानों पर कैंप का आयोजन किया जायेगा
  6. वैक्सीनेशन कैम्प सभी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केंद्रों, ब्लाक, सरकारी कार्यालयों में कैंपो का आयोजना किया जायेगा।

कानपुर, गुरुवार 04अगस्त 2022 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष सत्तमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जनपद में किए जा रहे समस्त विकास कार्यो का जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा जांच कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विशाख जी ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो एवं जनपद में निर्माण कार्यों की समीक्षा के समय समस्त संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किए जा रहे समस्त विकास कार्य गुणवत्ता पूर्ण है इसके लिए जिला स्तरीय अधिकारियों से किए जा रहे कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए।

समस्त विभाग यह सुनिश्चित कराए कि उनके जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं कार्य में धन की कमी है तो संबंधित विभाग द्वारा शासन को धन उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र प्रेषित करायें। आईजीआरएस पोर्टल में यदि कोई शिकायत किसी अन्य विभाग की है जिसमें विभागीय समन्वय की आवश्यकता है तत्काल विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर श्री सुधीर कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ