कानपुर, बुधवार 03अगस्त 2022 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष षष्ठी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।शासन द्वारा नामित जनपद कानपुर नगर के नोडल अधिकारी शशि भूषण लाल सुशील, दुग्ध आयुक्त, उ० प्र० लखनऊ द्वारा आज विकास भवन के सभागार में गो आश्रय स्थल, संचारी रोग टीकाकरण एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।
उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पशुओं टीकाकरण सुनश्चित किया जाए।
जनपद में बाढ़ की तैयारी के संबंध में समस्त आवश्यक कार्यवाही करते हुए बाढ़ चौकियों की व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए सभी बाढ़ चौकियों में प्रभारी अधिकारी नामित किया जाए।
उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में पशुओं के टीककरण एवं चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारे की कोई कमी नहीं होनी चाहिए तथा हरा चारा भी उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित किया जाए इस पर प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी ने बतया की हरा चारा सभी गो आश्रय स्थलों में बोया गया है सभी जगह हरा चारा व भूसा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी गो आश्रय स्थलों में प्रकाश रहे यह सुनिश्चित किया जाए।
सभी गो आश्रय स्थलों में ट्यूबवेल / बोरिंग की व्यवस्था रहे यह सुनिश्चित किया जाए जहां पर भी ट्यूबवेल/बोरिंग खराब होती है तत्काल उसे ठीक कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें