- तहसील बिल्हौर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज न होने
- स्थानीय स्तर पर ग्राम समाज की जमीन पर कब्जे, चकरोड में कब्जे संबंधी अत्यधिक शिकायतें आईं।
- समस्त संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए स्वयं मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
कानपुर, शनिवार 20अगस्त 2022 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष नवमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर।जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता मे तहसील बिल्हौर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस पश्चात समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है।
संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी, बिल्हौर को परिवार रजिस्टर में नाम न दर्ज होने की शिकायतों एवं उप जिलाधिकारी/तहसीलदार को प्राप्त समस्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर टीम गठित कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने हेतु निदेर्शित किया गया।
समस्त प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की इन शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। समाधान दिवस के बाद आज ही 06 टीमों को स्थलीय निरीक्षण कर मौके पर समाधान हेतु भेजा गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस में निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्हौर श्रीमती आकांक्षा गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक रंजन सहित सभी संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
addComments
एक टिप्पणी भेजें