कानपुर, गुरुवार 18अगस्त 2022 (सूवि) भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष सप्तमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में जनपद में रेलवे द्वारा प्रस्तावित रेलवे उपरिगामी सेतूओं के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें चकेरी पाली एवं पुराने कानपुर स्टेशन के समीप सी0ओ0डी0 क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे उपरगामी सेतू इत्यादि के संबंध में विचार-विमर्श हुआ।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि चकेरी पाली रेल उपरिगामी सेतू के संबंध में रेलवे/लोक निर्माण विभाग संयुक्त निरीक्षण कराकर एलाइमेंट निर्धारित किया जाए। सी0 ओ0 डी0 क्षेत्र में कार्य किये जाने हेतु डिफेंस स्टेट आफिसर, लखनऊ के साथ अलग से बैठक आयोजित करते हुए निर्माण कार्य हेतु सहमति प्राप्त कराया जाए।
साथ ही पनकी पड़ाव में रेल उपरिगामी सेतू की फीजिबिलिटी के संबंध में रेलवे एवं सेतू निगम की संयुक्त टीम के माध्यम से संयुक्त सर्वे कराकर एलाइमेंट के संबंध में आख्या प्रस्तुत किये जाने के निर्देश दिये गए।
प्रश्नगत बैठक में आई0 पी0 एस0 यादव, डिप्टी चीफ इंजीनियर, रेलवे, अपर जिलाधिकारी(भू0अ0), कानपुर नगर, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम, कानपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, कानपुर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
addComments
एक टिप्पणी भेजें