चकेरी स्थित एयरपोर्ट के संचालन के संदर्भ में

कानपुर, शनिवार 23जुलाई 2022 (सूवि) श्रावण मास कृष्ण पक्ष दसमी, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। चकेरी स्थित एयरपोर्ट के नवीन टर्मिनल के निर्माण के उपरान्त वर्तमान में उपलब्ध सिविल टर्मिनल को किस प्रकार कामर्शियल एयरक्राफ्ट के ऑपरेशन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है। 

इस संबंध में भी भारतीय विमानपत्तन के अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया।

भारतीय विमानपत्तन के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि इस संबंध में भारतीय विमानपत्तन मुख्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया जाए ताकि नवीन टर्मिनल के निर्माण के उपरान्त वर्तमान में उपलब्ध टर्मिनल को क्यू-400 एवं अन्य छोटे जहाजो के संचालन हेतु प्रयोग किये जाने के संबंध में प्रस्ताव नागरिक उड्डयन विभाग, उ0प्र0 को प्रेषित किया जा सके। 

भारतीय विमानपत्तन के अधिकारियों के साथ उनके अधीनस्थ संचालित सम्पत्ति कैण्ट स्थित सिविल एयरोड्रम के सदुपयोग के विभिन्न संभावनाओं के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उपलब्ध संसाधन- तीन हैंगर व एयरस्ट्रिप को बेहतर प्रयोग किये जाने के संबंध में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही कर सकते है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि इस संबंध में प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया जाए ताकि उ0प्र0 राज्य सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग को प्रस्ताव प्रेषित किया जा सकें।

टिप्पणियाँ