सभी वेण्डरों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने हेतु शीघ्र यूपीआई क्यू आर कोड जारी कराएं

कानपुर, बुधवार 13जुलाई 2022 (सूवि) आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम- स्वनिधि बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पी ओ डूडा को निर्देशित करते हुए कहा कि

जनपद में जितने भी वेंडरों को पीएम- स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरण किया गया है सभी वेण्डरों को डिजिटल पेमेंट से जोड़ने हेतु सभी लोगो का यूपीआई क्यू आर कोड जारी करा दिया जाए।

बैठक में पीओ डूडा ने बताया कि जनपद में 68619 लोगो को ऋण दिया गया था जिसमें 21965 लोगो का Q R कोड  जारी कर दिया गया है और  46694 लोग शेष रह गए हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने सभी बैंको के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 23 जुलाई तक सभी बैंकों द्वारा 10000 वेण्डरों को Q R कोड जारी कर दिया जाए। शेष वेंडरों का अभियान चालकर Q R कोड जारी करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 23 जुलाई 2022, 14 अगस्त 2022 तक नगर निगम  सभागार में स्वनिधि महोत्सव का योजना किया जाएगा जिसमें 25 फूट वेण्डर के स्टॉल, 20 स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल, 5 बैंकों के स्टॉल जिसमें उनके द्वारा डिजिटल लेनदेन, बार कोड से लेनदेन की ट्रेनिगं तथा ऋण वितरण किया किया जायेगा। आयोजन में विशेष रूप से वेंडरों के बच्चों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम, पेंटिंग, निबंध, मेहंदी आदि की प्रतियोगिकता का योजन किया जायेगा।

टिप्पणियाँ