विद्यालयों में स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव 1अगस्त 2022 को

  1. स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव मनाने को एडी बेसिक का पत्र पुन: जारी
  2. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने देर शाम एडी बेसिक से वार्ता की

कानपुर, शुक्रवार 29जुलाई 2022 (सूवि) श्रावण मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, वर्षा ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि एडी बेसिक द्वारा स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव को मनाने संबंधी पत्र निरस्त करने के बाद पूरे प्रदेश के शिक्षकों में भयंकर आक्रोश व्याप्त था। वार्ता के उपरांत एडी बेसिक ने पुन: कार्यक्रम आयोजित करने हेतु मंडल के समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया।

इसी के क्रम में अब एडी बेसिक कार्यालय पर आगामी 1 अगस्त को स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव का आयोजन सैकड़ों शिक्षकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ धूमधाम से एवं पूरे उत्साह से मनाया जाएगा। श्री द्विवेदी ने बताया कि समस्त विद्यालयों में स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव भव्यता के साथ 1अगस्त 2022 को निर्धारित कार्यक्रम मनाया जाएगा।

टिप्पणियाँ