तहसीलदार का हुआ स्थानांतरण

कानपुर, सोमवार 27जून 2022 (सूवि) आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। कैलाश नाथ यादव का स्थानांतरण तहसीलदार (न्यायिक) सदर में किया गया। वर्तमान में तहसीलदार (न्यायिक) नरवरल एवं तहसीलदार नरवरल का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था।

संजय कुमार सिंह का स्थानांतरण तहसीलदार नरवरल के रूप में किया गया वर्तमान में इनकी तैनाती तहसीलदार (न्यायिक) सदरके रूप में थी।

टिप्पणियाँ