जनपद के पांच बड़े बैनामो की जांच में तीन बैनामो में स्टाम्प कम मूल्य का लगाया गया

  • जनपद के 5 बड़े मालियत के बैनामो की जांच जिलाधिकारी द्वारा स्वयं की जाती है
  • जनपद के आज 5 बड़े बैनामो की जांच जिलाधिकारी द्वारा की गई
  • जांच के अंतराल में 5 बैनामो में से तीन बैनामो में (स्टाम्प) कमियां मिली
  • जांच के उपरांत स्टाम्प शुल्क व कमी निबन्धन शुल्क तीनों जगहों में कुल 38,22,321 लाख रूपये मिला जिसके संबंध में सभी को नोटिस दी गई।

कानपुर, बुधवार 01जून 2022 (सूवि) जेष्ठ मास शुक्ल पक्ष द्वितीया ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा द्वारा जनपद के 5 बड़े बैनामों (स्टाम्प) की जांच स्वयं की जाती है, जिसके क्रम में उनके द्वारा 5 बड़े बैनामो (स्टाम्प) की जांच की गई। जांच के अंतराल में तीन स्थानों में साकेत नगर, स्वरूप नगर, नारायण पार्क जीटी रोड अनवरगंज पर कुल 38,22,321 लाख रुपये की स्टाम्प की कमी पाई गई इस संदर्भ में नोटिस जारी की गई।

टिप्पणियाँ