विशिष्ट मातृ शक्ति स्वरूपा समारोह

कानपुर, बुधवार 25मई 2022 जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष दसमी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। सुख सिमरन शक्ति फाउण्डेशन ऑफ इण्डिया के सौजन्य से महाअभिनन्दन विशिष्ट मातृ शक्ति स्वरूपा समारोह का आयोजन जनपद के एक रेस्टोरेन्ट, लाजपत नगर में फाउण्डेशन की संस्थापक एवं अध्यक्षा सिमरन कौर द्वारा आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। उसके बाद स्पेशल बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को उन बच्चों से अवगत कराना जो शारीरिक रूप से असमर्थ है और उनका भविष्य कैसे संवारा जा सके। इस उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक आयोग के वरिष्ठ सदस्य स० परविन्दर सिंह, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा स० अजीत सिंह छाबड़ा, अति विशिष्ठ स० रवीन्दर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, विजय नारायण ए.डी.एम. ई. भारतीय रेल कानपुर, मानव एकता एसोसिएशन के संस्थापक एल.पी. सिंह, डाॅ0 हेमन मोहन व डॉ. आरती मोहन आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उन माताओं को सम्मानित किया गया जिन्होने इन स्पेशल बच्चों को पालने में संघर्ष किया, उन माताओं को संस्था ने स्पेशल माताओं के नाम से सम्मानित किया, जिनमें नेहा जायसवाल, कृतिका गुप्ता, रिमता श्रीवास्तव, कृष्णा शुक्ला, दीपिका गुप्ता, कृष्णा शर्मा, शुभा शर्मा, मीनू जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में उन माताओं को भी सम्मानित किया गया। जिन्होने अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने बच्चों एवं परिवार का पालन पोषण किया और समाज में अपना एक मुकाम पेश किया। उन माताओं को हमने वी०वी०आई०पी० सुपर मॉम की श्रेणी में रखा, जिनमें कविता सिंह (सेलेब्रिटी शेफ), बिन्दु सिंह (समाज सेविका), अदिति शुक्ला (समाज सेविका), सुषमा चौहान (समाज सेविका) डा० प्रिता (समाज सेविका), नलिनी शर्मा (समाज सेविका), बबिता जैन (समाज सेविका), प्रभा पाण्डेय (समाज सेविका) आदि उपस्थित रहे। इन सभी माताओं को संस्था ने शाल पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयोजक अनिल जैन ने कहा कि भविष्य में इसी प्रकार सभी माताये अपने परिवार को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करती रहे।

कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी अतिथियों का संस्थापक अध्यक्ष सिमरन कौर ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ