अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होता पाया गया

कानपुर, शुक्रवार 27मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष द्वादशी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर श्रीमती नेहा शर्मा के निर्देश पर लगातार मेडिकल स्टोर की जांच की जा रहा है जिसके क्रम में आज ड्रग विभाग की टीम द्वारा कल्याणपुर स्थित स्टार हेल्थ केयर हॉस्पिटल मकान नंबर 98 सत्यम विहार आवास विकास नंबर एक कल्याणपुर में बने मेडिकल स्टोर की औचक जांच की गई।

जांच के अंतराल में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर संचालित होता पाया गया। जिसमें लगभग 3 लाख रुपये की दवा मिली जिसके दृष्टिगत मेडिकल स्टोर को सीज किया गया।

छापेमारी में मुख्य रूप से संदेश मौर्य ड्रग इंस्पेक्टर कानपुर नगर, रजत कुमर ड्रग इंस्पेक्टर इटावा, श्रीमती ज्योत्सना आनंद ड्रग इंस्पेक्टर औरैया, बृजेश कुमार सहायक आयुक्त औषधि कानपुर संभाग कानपुर तथा पुलिस अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ