जागरूक किया लोगों को पंपलेट बांटकर सड़क सुरक्षा के लिए

  • सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
  • राजधानी के कृष्णानगर चौराहे-मेट्रो स्टेशन के पास पम्पलेट बांटे अधिकारियों ने

लखनऊ, मंगलवार 24मई 2022 (सूवि) जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष नवमी ग्रीष्म ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में परिवहन विभाग आज राजधानी के कृष्णानगर चौराहे-मेट्रो स्टेशन के आस-पास सड़क सुरक्षा विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

परिवहन विभाग तथा अन्य विभागों के सहयोग से 19 मई से एक माह का सड़क सुरक्षा माह का आयोजन कर रहा है।

उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के दिशा-निर्देशों के क्रम में परिवहन विभाग जन जागरूकता के तहत पैम्पलेट बांटकर आमजन को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा पर जन आन्दोलन बनाकर ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी, संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) संदीप पंकज, एआरटीओ अमित राजन राय एवं एसएचओ कृष्णानगर ने चौराहे पर पम्पलेट बांटकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।

टिप्पणियाँ