माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

लखनऊ, शनिवार 09अप्रैल 2022 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष अष्टमी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्रीमती गुलाब देवी ने जनपद बदायूँ में माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022 को नकलविहीनए शुचितापूर्ण एवम् शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज प्रथम पाली में परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। 

उन्होंने हाईस्कूल सामाजिक विज्ञानए इण्टरमीडिएट व्यवसायिक शिक्षा विषय की परीक्षा में लाला गनेशी लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओरछीए रामवती देवी इण्टर कालेज फैजगंज वेंहटाए नारायण भटट इण्टर कालेज मुडिया धुरेकीए मदन लाल इण्टर कालेज विसौलीए राजकीय कन्या इण्टर कालेज बिसौली एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज विसौलीए बदायूँ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। 
इन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित एवम् निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पायी गई । सभी केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटए केन्द्र व्यवस्थापकए सहायक केन्द्र व्यवस्थापकए कक्ष निरीक्षक उपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय सभी केन्द्रों के वायस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे क्रियाशीलए स्ट्रांग रूम में प्रश्न पत्र का रख रखाव भी सही ढंग से पाया गया।
 निरीक्षण में परीक्षा केन्द्र नारायण भट्ट इण्टर कालेज मुडिया धुरेकीए बदायूँ में कतिपय कक्षों में पंखे बन्द पाये जाने एवं रोशनी की कमी पाये जाने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुये केन्द्र व्यवस्थापक को आगामी परीक्षा से पूर्व सभी व्यवस्थायें पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। अन्य सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित होती पाई गई।
माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने संचालित बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शासन तथा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप नकलविहीन एवम् शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराएं।
टिप्पणियाँ