कानपुर, शनिवार 23अप्रैल 2022 (सूवि) वैशाख मास कृष्ण पक्ष सप्तमी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। महराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पुरवामीर में पीएनसी कंपनी द्वारा करवाए जा रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य को पुलिया की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका था।
आज शनिवार को उप जिलाधिकारी नर्वल अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष महराजपुर के साथ पीएनसी के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों से बातचीत की है।
बातचीत के काल खंड में उपजिलाधिकारी नर्वल द्वारा बताया गया है कि पुलिया की मांग को शासन तक भेजा गया है।ग्रामीणों द्वारा कार्य को रोका गया था। उप जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया जिसके उपरान्त पीएनसी द्वारा पुनः कार्य को शुरू कराया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें