सभी विभाग अपनी-अपनी सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले 10 बड़े आदतन कब्जा करने वाले लोगो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भू माफिया की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

  1. सभी विभागों द्वारा चिन्हित कि गई सरकारी भूमि को खाली कराते हुए भू माफियाओं के खिलाफ एंटी भू माफिया के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
  2. कब्जा खाली कराने के बाद पुलिस प्रशासन को पत्र भेजा जाए कि कितनी भूमि कब्जा मुक्त कराई गई है। खाली कराई गई भूमि के विषय मे सम्बन्धित थाने को सूचना अवश्य दी जाए।
  3. सभी विभाग रणनीति बनाते हुए कब्जे की भूमि को खाली कराए और उसकी प्रगति रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को साप्ताहिक उपलब्ध कराए।
  4. सभी तहसीलो में लैंड बैंक बनाया जाए। तहसीलों में भूमि का लैंड बैंक रजिस्टर बनाते हुए सरकारी भूमि को उसमें दर्ज कराया जाए।

कानपुर, सोमवार 11अप्रैल 2022 (सूवि) चैत्र मास शुक्ल पक्ष दसमी बसंत ऋतु २०७९ राक्षस नाम संवत्सर। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में एंटी भू माफिया जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक करते हुए सरकारी भूमि पर आदतन कब्जा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रणनीति बनाते हुए सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए भूमि को खाली कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि लगातार सरकारी भूमि/व्यक्तिगत भूमि पर आदतन कब्जा करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर जैसी कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर श्री दयानन्द प्रसाद, वन विभाग, सिंचाई विभाग, केडीए, नगर निगम, जिला पंचायत आदि अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ