कृषक उत्पादन संगठन से किसानों द्वारा किसानों के लिए और किसान हितों का कार्य

  1. किसान की एक ही जाती, एक ही धर्म - किसानी । कृषक उत्पादन संगठन से किसानों द्वारा किसानों के लिए और किसान हितों का ऐसा संगठन जिसमें किसान व किसान वैज्ञानिक समूह के सदस्य होंगे जिसके द्वारा उत्पादन क्षमता बढ़ाने व उत्पादकता को कृषि उत्पादन कार्य से जोड़ते हुए व्यवसायिक गतिविधियां चलाएगा।
  2. इस संगठन को प्रथम चरण में जनपद कानपुर नगर के 4 विकास खंडों से संचालित किया जाएगा चौबेपुर, बिल्हौर , सरसौल तथा घाटमपुरसे प्रारंभ किया जाएगा।
  3. उक्त संगठन में विशेष रूप से किसानों एवं वैज्ञानिकों का ऐसा समूह होगा जिसमें केवल उत्पादन को जोर देते हुए उत्पादन को बेहतर बाजार कैसे उपलब्ध कराया जाए इस पर जोर दिया जायेगा।

कानपुर, शनिवार 26मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष नवमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उक्त के सम्बंध में आज डॉ 0महेंद्र कुमार मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक संपन्न हुई। 

 यूपी डॉक्स के द्वारा सुमति फाउंडेशन को जनपद कानपुर नगर में चार विकास खंडों में प्रथम चरण में प्रारंभ किया जाएगा जिसमें चौबेपुर ,बिल्हौर, घाटमपुर और सरसौल में एपीओ गठित करने के लिए नियुक्त किया गया है ।इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी कानपुर नगर के द्वारा उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए गए कि किसी भी समूह में अन्य किसी एफपीओ के सदस्य को सम्मिलित न किया जाए।

टिप्पणियाँ