आयकर कार्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 हुआ सम्पन्न


  • दिवंगत कॉमरेड्स की याद में टूर्नामेंट 2022
  • पहला मैच- (सेमी फाइनल) जनवरी 2022 
  • निर्णायक मैच (फाइनल मैच) आज 5 मार्च 2022
  • शिवेन्दु श्रीवास्तव एवं नवनीत शुक्ला के संयुक्त प्रयासों से हुआ संपन्न क्रिकेट टूर्नामेंट 

कानपुर, शनिवार 05मार्च 2022 (सूवि) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष तृतीया बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। आयकर कर्मचारी महासंघ के कानपुर रीजन के दिवंगत साथी कामरेड्स की याद मे आज जनपद के क्राईस्ट चर्च डिग्री कॉलेज ग्राउण्ड, सिविल लाइन में "आयकर कार्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट - 2022" हुआ संपन्न।

शिवेन्दु श्रीवास्तव आयकर निरीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में आयकर विभाग में कार्यरत समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया है। आयकर विभाग के कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इस मैच का आयोजन किया गया है और इसी प्रकार भविष्य में प्रतिवर्ष कराया जाएगा। 

आज के इस निर्णायक मैच में कॉम. आरडी सिंह-XI ने 20 ओवर में 156 रन बनाए। जबकि कॉम. विनय श्रीवास्तव-XI ने जीता चैंपियन जहाज। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- अर्पित मिश्रा रहे। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में - राकेश शर्मा और मैन ऑफ द मैच- अनुभव पटेल हुए।

कुल मिलाकर देखा जाए तो कार्यक्रम सफल रहा और आयोजकों द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय रही जैसे कि कार्यक्रम स्थल पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गयी, फोटो सेशन भी किए गए। आयकर कार्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट - 2022 के फाइनल मैच का आयोजन शिवेन्दु श्रीवास्तव एवं नवनीत शुक्ला के संयुक्त प्रयासों से संपन्न हुआ।

इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ इसी वर्ष के जनवरी माह में पहला मैच सेमी फाइनल के रूप में खेला गया था।

जिसमें कॉम. विनोद बिहारी - XI का स्कोर 15 ओवर में 99 रन का रहा तथा विजेता टीम कॉम. विनय श्रीवास्तव - XI रही।

दिवंगत कॉमरेड्स 

  1. कॉम० आर डी० सिंह XI
  2. कॉम० जी०जी० शर्मा XI
  3. कॉम० राम सूरत XI
  4. कॉम० विनोद बिहारी XI 
  5. कॉम0 विनय श्रीवास्तव XI

की याद में जनवरी में खेले गए इस सेमीफाइनल मैच में विभाग के कर्मचारियों और सहयोगियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को खूब सराहा उसका एक कारण कहीं ना कहीं लॉकडाउन और कोरोना कॉल से प्रभावित दैनिक जीवन शैली भी थी। 

टिप्पणियाँ