सभी 133 परीक्षा केंद्रों में 3623 सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी

  1. नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए सभी 133 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है।
  2. सभी 133 परीक्षा केंद्रों में 3623 सीसीटीवी कैमरे से निरंतर निगरानी की जा रही है और सभी की 24 घंटे की रिकॉर्डिंग भी हो रही है।
  3. सभी परीक्षा केंद्रों के डबल लॉक कक्ष में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा केवल प्रश्न पत्र खोलने हेतु ही प्रवेश किया जा सकेगा। 
  4. डबल लॉक कक्ष व परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन का पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध रहेगा। 
  5. 24 घंटे सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की पैनी  नजर रखते हुए  सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है जिनके द्वारा 24 घण्टे कड़ी निगरानी की जा रही है।
  6. अफवाह फैलाने वालों पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।अफवाह फैलाने वाले की सूचना  तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।

कानपुर, गुरुवार 31मार्च 2022 (सूवि) चैत्र मास कृष्ण पक्ष चतुर्दशी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी 133 परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों एवं पुलिस अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपादित कराने के लिए बैठक की।

बैठक के काल खंड में जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक स्थिति में नकल विहीन परीक्षा को संपादित कराना है।

इस कार्य में लापरवाही करने वाले केंद्र व्यवस्थापक, अधिकारी/ कर्मचारियों  के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों एवं डबल लॉक कक्ष में मोबाइल फोन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। केंद्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करे कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में डबल लॉक अलमारी रहे उसमें केवल प्रश्न पत्र निकालते समय ही प्रवेश खूब यह सुनिश्चित किया जाए। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराना सभी परीक्षा के वह इस कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारियों की जिम्मेदारी है यदि किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

टिप्पणियाँ