अब तक 8,94,998 लाइसेन्सी शस्त्र कराये गये जमा, 2062 लाइसेन्स निरस्त

  • सीआरपीसी के तहत 32,78,222 लोग पाबन्द
  • अब तक लगभग 91.29 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद
  • आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर अब तक विभिन्न धाराओं में 1944 एफआईआर दर्ज
  • अब तक 54.08 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 19,88,425 लीटर मदिरा एवं  43.19 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 15,854 किग्रा ड्रग्स जब्त

लखनऊ, शुक्रवार 25फरवरी 2022 (सूवि) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष नवमी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के लिये सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से अब तक कुल 1,22,70,871 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।
जिसमें से सार्वजनिक स्थानों से 92,11,442 एवं निजी स्थानों से 30,59,429 प्रचार सामग्री हटायी गयी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाल राइटिंग के 6,16,631 पोस्टर के 39,81,186 बैनर के 30,39,510 तथा 15,74,115 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी स्थलों से वाल राइटिंग के 2,65,265 पोस्टर के 13,56,720 बैनर के 8,82,134 तथा 5,55,310 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, समावेशी एवं कोविड सुरक्षित मतदान कराने के लिए प्रदेश में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस, आयकर, आबकारी, नारकोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा अब तक       8,94,998 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये, जिसमें से आज 680 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराये गये। अब तक 630 लाइसेन्स जब्त किए गए तथा 2062 लाइसेन्स निरस्त किये गये। इसी प्रकार सी0आर0पी0सी0 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 32,78,222 लोगों को पाबन्द किया गया हैं। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में अब तक विभिन्न धाराओं में 1944 एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, जिसमें से आज विभिन्न धाराओं में 55 एफआईआर दर्ज की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा अब तक 9756 शस्त्र, 10104 कारतूस, 229 विस्फोटक एवं 315 बम बरामद किये गये। पुलिस विभाग द्वारा रेड डालकर अवैध शस्त्र बनाने वाली 184 फैक्ट्रियों को सीज किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक 91.29 करोड़ रूपये से अधिक का कैश बरामद किया गया है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1.54 करोड़ रुपये की बरामदगी की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 54.08 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की 19,88,425 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं। इसी प्रकार नारकोटिक्स एवं पुलिस विभाग द्वारा अब तक 43.19 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य का 15,854 कि0ग्रा0 ड्रग्स जब्त किया गया है। साथ ही पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा अब तक लगभग 38.31 करोड़ रुपये मूल्य की 344 किग्रा0 की बहुमूल्य धातुएं बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त लगभग 81.03 करोड़ रूपये मूल्य की अन्य वस्तुएं भी बरामद की गयी हैं।
टिप्पणियाँ