304 सेंटरों में 52800 डोज वैक्सीनेशन लगाई जाएगी

कानपुर, शनिवार 05फरवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष पंचमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, डॉ0 नेपाल सिंह ने बताया कि कल दिनांक 06 फरवरी 2022 को शहर के विभिन्न स्थानों कुल 304 वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए है।

जिसमें15 से 18 वर्ष की आयु के लिए 60 सेंटर प्रथम डोज हेतु बनाए गए है । बूस्टर डोज हेतु 150 सेन्टर बनाए गए है तथा 9 सेन्टर 18 वर्ष से अधिक की आयु के लिए द्वितीय डोज हेतु बनाए गए है।

जनपद कानपुर नगर के शहरी क्षेत्रों में 198 सेंटरों पर 31800 वैक्सीनेशन डोज तथा ग्रामीण क्षेत्रों के 106 सेंटरों में 21000 वैक्सीनेशन डोज लगाई जायेगी । कुल मेगा वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिसमें 304 सेंटरों में 52800 डोज वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।

टिप्पणियाँ