विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के समय आबकारी विभाग का महत्वपूर्ण कार्य

लखनऊ, शनिवार 26फरवरी 2022 (सूवि) फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष दसमी तदुपरि एकादशी बसंत ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध अब तक 1,11,286 छापो में 15,684 मुकदमे दर्ज, 8,59,201 ली0 अवैध शराब की गयी बरामद तथा 14,17,360 कि०ग्रा० लहन को मौके पर किया गया नष्ट, 4,193 अभियुक्त गिरफ्तार, 112 वाहन जब्त एक दिन में दर्ज हुए 390 मुकदमे और 22,918 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी। 

लगभग 24,890 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। 61 अभियुक्त गिरफ्तार कर आबकारी एवं सुसंगत धाराओं में हुई कार्यवाही तथा 01 वाहन जब्त किया गया।

चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के अड्डों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में शराब बरामद कर मौके पर भारी मात्रा में लहन एवं भट्ठियों को नष्ट किया गया।

जनपदों में की गयी बड़ी कार्यवाही-जनपद अयोध्या में आबकारी टीम द्वारा कुम्हारगंज तुलसापुर कैन्ट थान्तर्गत संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 535 ली0 कच्चीे शराब बरामद किया गया एवं 07 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद अलीगढ़’ में में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी करते हुए 535 ली0 अवैध शराब कर 12 मुकदमें दर्ज किये गये जनपद बहराइच’ में नानपारा, कोतवाली देहात तथा महसी थानान्तार्गत अवैध शराब के अड्डों पर दबिश देकर 429 ली0 कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 3600 कि0ग्रा0 मौके पर नष्ट कर 08 मुकदमें दर्ज किये गये। जनपद बाराबंकी’ में आलममऊ, बासगांव, सिगली, जोरास आदि स्थानों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी जिसमें 415 ली0 शराब बरामद कर 02 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद सुल्तानपुर’ में आबकारी टीम द्वारा कमलगढ उत्तोरी, लम्बुआ तथा धौपाप स्थित संदिग्ध स्थानों पर दबिश देकर 415 ली0 कच्ची शराब बरामद कर 800 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 06 अभियोग दर्ज किये गये।

मण्डलवार पकड़े गये अभियोग एवं की गयी जब्ती कार्यवाही के क्रम में प्रयागराज मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी फतेहपुर एवं प्रतापगढ में अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन कार्य में 1531 ली0 शराब बरामद करते हुए 32 अभियोग किये गये एवं 2785 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया। गोरखपुर मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपद गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज एवं कुशीनगर में अवैध शराब के विरूद्ध प्रवर्तन कार्य में 1646 ली0 शराब बरामद करते हुए 20 अभियोग किये गये एवं 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सुसंगत नियमों के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। बस्तीं मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 10 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1520 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी। अयोध्याय मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपदों में अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी करते हुए 25 मुकदमें दर्ज किये गये तथा 1935 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा 1920 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किये गये। मेरठ मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 26 मुकदमों में 1648 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी। मुरादाबाद मण्डल’ के अन्तर्गत स्थित जनपदों के अवैध शराब निर्मित करने वाले अड्डों पर दबिश कार्यवाही में 26 मुकदमों में 1654 ली0 कच्ची शराब जब्त की गयी। सहारनपुर मण्डल’ में संदिग्ध स्थानों दबिश देकर 19 मुकदमें पंजीकृत किये गये तथा 1909 लीटर शराब बरामद किया गया तथा 1000 कि0ग्रा0 लहन मौके पर नष्ट किया गया।

इसी क्रम में छापेमारी के दौरान ’वाराणसी मण्डल’ में 28 अभियोगों के अन्तर्गत 1218 ली0, ’मिर्जापुर मण्डल’ में 07 अभियोगों के अन्तर्गत 405 ली0, ’आजमगढ मण्डल’ में 1209 ली0 शराब 15 अभियोग, ’लखनऊ मण्डल’ में 53 अभियोगों के अन्तर्गत 1533 ली0, ’देवीपाटन मण्डल’ में 29 अभियोग के अन्तर्गत 1013 ली0, ’बरेली मण्डल’ में 26 अभियोग 1141, ’आगरा मण्डल’ में 11 अभियोग 938 ली0, ’अलीगढ़ मण्ड्ल’ में 18 अभियोग 980 ली0, ’कानपुर मण्डल’ में 19 अभियोग 1151 ली0, ’झॉंसी मण्डल’ में 10 मुकदमों के अन्तर्गत 852 ली तथा ’चित्रकूट मण्डल’ में 16 अभियोगों में 652 ली0 अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा भारी मात्रा में लहन एवं शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं भट्ठियों को बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया।

टिप्पणियाँ