लखनऊ, रविवार 09जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष सप्तमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। एक सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को देखकर मंत्री स्वाती सिंह ने मानवता का परिचय दिया और रोड पर तड़पते व्यक्ति को खुद अस्पताल लेकर गईं।
मंत्री स्वाती सिंह ने डॉक्टरों से मिलकर उसका उपचार कराया। साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दी।
स्वाती सिंह क्षेत्र के लोगों से मिलकर आ रही थीं, उसी समय बंगला बाजार में एक मोटरसाइकिल सवार जैदी (35) रोड पर तड़प रहा था, कोई गाड़ी उसे टक्कर मारकर निकल गई थी। नजर पड़ते ही स्वाती सिंह ने अपनी गाड़ी रोकवाई और अपनी ही गाड़ी में लेकर लोकबंधु अस्पताल गईं वहां पर उसके पूरे इलाज की व्यवस्था की और देर शाम तक वहीं खुद बैठी रहीं। उसके घरवालों को भी सूचना दी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें