राशन की दुकानों में संचालि‍त वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण

कानपुर, शुक्रवार 07जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष पंचमी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। जिलाधिकारी कानपुर नगर विशाख जी0 द्वारा आज जनपद में राशन की दुकानों में संचालि‍त वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी सबसे पहले ग्वालटोली अवस्‍थ‍ि‍त सरकारी राशन की दुकान में स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे। जहां पर उन्होंने कोटेदार से जानकारी प्राप्त की कि आज कितने लोगों द्वारा राशन लिया गया है?

इस पर कोटेदार द्वारा बताया गया कि अभी तक लगभग 95 लोगों ने अपना राशन लिया है। उस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि राशन लेने आने वाले लोगों की वैक्सिनेशन के संबंध में जानकारी ली जाए एवं जिन व्‍यक्तियों को वैक्‍सीन नहीं लगी है।

उन्‍हें इस संबंध में जागरूक करते हुए वैक्‍स‍िनेशन कराया जाए एवं इसके साथ-साथ उनसे यह भी जानकारी प्राप्‍त की जाए कि उनके घर मे कोई व्यक्ति छुटा तो नहीं है। यदि कोई व्यक्ति छूट गया है तो उनका वैक्सिनेशन भी इसी सेन्टर में करवाया जाए। साथ ही जिनकी दूसरी डोज अभी नहीं लगी है वे भी अपनी डोज लगवाएं।

उनके घर में या आस पास 15 से 18 वर्ष की आयु वाले जो भी युवा है उन्हें जागरूक करते उनका भी वैक्सिनेशन इसी सेंटर पर करवाया जाए।

जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित आस पास के लोगों से पूछा कि आप लोगों ने वैक्सिनेशन करवाया है कि नहीं, लोगो द्वारा बताया गया कि उन्होंने वैक्सिनेशन करवा लिया है। तत्पश्चात उन्होंने ग्वालटोली की दूसरी राशन की दुकान का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट पंचम उपस्थित रहीं।

टिप्पणियाँ