नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण किया

कानपुर, रविवार 23जनवरी 2022 (सूवि) मार्गशीर्ष मास कृष्ण पक्ष षष्ठी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। नवागन्तुक जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात सरसैया घाट स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के समय उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित केयर टेकर को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त व्यवस्थाए सुव्यवस्थित विधि से संचालित हो, आने वाले लोगो को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अलाव की व्यवस्था रहे। 

जिलाधिकारी ने रैन बसेरा के निरीक्षण के बाद कानपुर के पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता आगामी चुनाव भयमुक्त वातावरण में हो तथा अन्य प्रशासनिक कार्य भी उसी गति से चलते रहें जैसे कि शीत लहर है तो कंबल का बांटना अलाव जलाना आदि सम्मिलित है उन्होंने कहा कि सुरक्षा के भाव में चुनाव संपन्न हो कहने का तात्पर्य है कि कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य बचाव भी करना। 

निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ