लखनऊ, शनिवार 01जनवरी 2022 (सूवि) पौष मासकृष्ण पक्ष त्रयोदशी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उ0प्र0 के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रदेश में 17 एयरपोर्ट के टर्मिनल को 02 लेन मार्गों से जोड़े जाने के कार्य के अंतर्गत 09 एयरपोर्ट के टर्मिनलों को 02 लेन मार्गों से जोड़े जाने का कार्य निरन्तर गति से किया जा रहा है।
07 एयरपोर्ट टर्मिनल पूर्व से ही 02 लेन मार्ग से जुड़े हुये हैं। 01 मार्ग की स्वीकृति की प्रक्रिया चल रही है।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, चित्रकूट, सोनभद्र, प्रयागराज, सहारनपुर, कुशीनगर एयरपोर्ट टर्मिनल को 02 लेन मार्ग से जोड़े जाने का कार्य निर्बाध गति से चल रहा है। आगरा, झांसी, गाजियाबाद, बरेली, अयोध्या, गाजीपुर और मेरठ में पूर्व से ही कनेक्टिविटी उपलब्ध है। श्रावस्ती टर्मिनल को 02 लेन मार्ग से जोड़े जाने की स्वीकृति की प्रक्रिया प्रचलित है।
addComments
एक टिप्पणी भेजें