जेनेटिक इम्प्रूवमेंन्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए 72.36 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत

लखनऊ, गुरुवार 06जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पशुधन प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत जेनेटिक इम्प्रूवमेंन्ट फार शीप एण्ड गोट योजना के लिए 72.36 लाख रूपये (बहत्तर लाख छत्तीस हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है। 

यह योजना 60 प्रतिशत केन्द्र पोषित तथा 40 प्रतिशत राज्य पोषित है।

पशुधन विभाग द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए योजना के सुनियोजित क्रियान्वयन के लिए निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपालन विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण एवं व्यय भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानकों व दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जाएगा।

टिप्पणियाँ