लखनऊ, मंगलवार 04जनवरी 2022 (सूवि) पौष मास शुक्ल पक्ष द्वितीया शिशिर ऋतु २०७८ आनन्द नाम संवत्सर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर, डॉ0 नेपाल सिंह ने बताया कि कल दिनांक 05 जनवरी 2022 को जनपद कानपुर नगर के 355 स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जायेगा।
जिसमें 130 नए वैक्सीनेशन सेन्टर बनाए गए है जिसमें 15 से 18 वर्ष की आयु के लिए 34 सेन्टर लगेंगे तथाशहर के स्कूल /कॉलेज 05 में वैक्सिंग सेंटर भी बनाए गए हैं, जिसमें 69300 वैक्सीनेशन डोज लगाई जाएंगी।
जनपद के तीन विशेष कोविड वैक्सिनेशन सेन्टर दोपहर 12 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक लगेंगे। शहर के अन्य सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोविड वैक्सीनेशन कैंपो का आयोजन किया जाएगा। सभी जगहों पर प्रथम व द्वितीय दोनों प्रकार की डोज लगाई जाएगी।
addComments
एक टिप्पणी भेजें